Nai Dunia: Jabalpur: Wednesday, 7Th May 2025.
सीएमएचओ कार्यालय की महिला कर्मचारी विनीता विलियम ने आरटीआई के तहत जानकारी देने के बदले 5 हजार रुपये रिश्वत मांगी। शिकायतकर्ता राकेश विश्वकर्मा ने लोकायुक्त को शिकायत दी। जांच के बाद लोकायुक्त टीम ने उन्हें 4 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा।
सूचना के अधिकार के तहत
जानकारी मांग रहे आवेदक से रिश्वत मांगना महिला कर्मी को भारी पड़ गया। आवेदक ने
रिश्वत की शिकायत लोकायुक्त से की, जिसके बाद मंगलवार को
लोकायुक्त ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) कार्यालय में पदस्थ
महिला कर्मी को 4 हजार रुपये रिश्वत लेते धर लिया।
लोकायुक्त डीएसपी नीतू त्रिपाठी ने बताया कि 2 मई को शिकायतकर्ता राकेश विश्वकर्मा ने एसपी लोकायुक्त को लिखित शिकायत देते हुए बताया था कि सीएमएचओ कार्यालय में उसने एक आरटीआई के तहत आवेदन लगाया था, जिसमें कुछ कर्मचारियों की पदस्थापना संबंधी जानकारी मांगी थी।
लोकायुक्त ने रंगेहाथ पकड़ा:
इस दौरान उसकी सीएमएचओ
कार्यालय के आरटीआई शाखा में पदस्थ विनीता विलियम से मुलाकात हुई, जिन्होंने
जानकारी देने के बदले पांच हजार रुपए रिश्वत की मांग की। बातचीत में 4 हजार
रुपए में वह मान गईं। लोकायुक्त ने शिकायत की पड़ताल कराने के बाद विनीता विलियम को
रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ लिया।
सीएमएचओ कार्यालय की महिला कर्मचारी विनीता विलियम ने आरटीआई के तहत जानकारी देने के बदले 5 हजार रुपये रिश्वत मांगी। शिकायतकर्ता राकेश विश्वकर्मा ने लोकायुक्त को शिकायत दी। जांच के बाद लोकायुक्त टीम ने उन्हें 4 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा।
![]() |
लोकायुक्त ने महिला कर्मी को किया गिरफ्तार। (फोटो- नईदुनिया प्रतिनिधि) |
लोकायुक्त डीएसपी नीतू त्रिपाठी ने बताया कि 2 मई को शिकायतकर्ता राकेश विश्वकर्मा ने एसपी लोकायुक्त को लिखित शिकायत देते हुए बताया था कि सीएमएचओ कार्यालय में उसने एक आरटीआई के तहत आवेदन लगाया था, जिसमें कुछ कर्मचारियों की पदस्थापना संबंधी जानकारी मांगी थी।
लोकायुक्त ने रंगेहाथ पकड़ा: